मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने”हिमाचल दिवस” के अवसर पर प्रदेश की जनता को बधाई।

शिमला ब्यूरो:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने”हिमाचल दिवस” के अवसर पर प्रदेश की देवतुल्य जनता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा की
हम सभी सौभाग्यशाली हैं जिन वीरों तथा देवी-देवताओं की इस भूमि पर जन्म मिला है।
इस पुण्य धरा को विकास की दृष्टि से संवारने हेतु हमारी सरकार समर्पणभाव से कार्य रही है।

Share the news