मुख्यमंत्री बोले, हिमाचल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, कुठमां में निजी अस्पताल बनाया कोविड केयर सेंटर

धर्मशाला      नृपजीत निप्पी        
मुख्यमंत्री बोले, हिमाचल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, कुठमां में निजी अस्पताल बनाया कोविड केयर सेंटर
 
कोरोना  के बढ़ते मामलों को लेकर अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस करोना कॉल के संकट में जो व्यक्ति भी आगे आकर सरकार की सहायता करना चाहता है उसका अभिनंदन है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पास ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल के दौरान किसी भी प्रकार की कमी को प्रदेश सरकार अस्पतालों में नहीं आने देगी जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि लोग शादियां करें लेकिन किसी भी प्रकार के आयोजन ना किया जाए उन्होंने कहा कि कुछ लोग शादियों को शिफ्टों में कर रहे हैं एक और जहां करो ना से लोग अपनी जान गवा रहे हैं वहीं कुछ लोग शादियों को शिफ्टों में आयोजित कर रहे है ऐसे में एक गलत संदेश लोगो तक पहुंच रहा है।
      जयराम ठाकुर      मुख्यमंत्री
Share the news