
मुख्य आरक्षी रणजोत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सपरुन सोलन कर्मचारियों सहित नाकाबंदी व यातायात नियन्त्रण दौराने Covid-19 कर्फ्यू जो कि 11 बजे दिन के उपरान्त निरन्तर लागू है, नाका से फारिग होकर देवठी, तार फैक्टरी, नगाली आदि से प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना के उपरान्त जब राष्ट्रीय राजमार्ग-5 स्थित रबौण दिन के समय पहुंचा तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि नितिश शर्मा नामक युवक ट्रक नं0 HP-62D-2072 में चालक है, सोलन के व्यापारियों का राशन अम्बाला व कुरुक्षेत्र से लेकर आता है । नितीश उन्ही ईलाको से नशीले, पदार्थ जैसे भुक्की अन्य नशीले पदार्थ भी अपने साथ लाकर सोलन व आस- पास क्षेत्र मे देता है । उपरोक्त ट्रक नं0 HP62D-2072 दिन के समय कुमारहट्टी की ओर से सोलन की तरफ आना पाया को रोककर चालक से इसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम नितिश शर्मा S/O श्री मदन लाल शर्मा निवासी चित्रकुट निवास शिवा विहार कलोनी, खुण्डीधार तह0 व जिला सोलन बतलाया । ट्रक के चालक व ग्वाह के सामने ट्रक की तलाशी ली जाकर ट्रक के अन्दर कैबिन में पिछली सीट से एक प्लास्टिक के लिफाफा से 2.450 किलोग्राम चुरा पोस्त (भुक्की) बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 15 ND&PS Act
#Khabarabhiabhiमें पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है


