
जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 221 चालान किये जाकर कुल 37,200/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken Driving=01, W/O Driving License= 11,Dangerous Driving=01, W/O Helmet=38, W/O Seat Belt=80,Use Mobile while Driving=03 व Idle Parking=37 तथा अन्य में 50 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त पुलिस अधिनियम में 17 चालान किया जाकर 8,500/- रू0 जुर्माना व धुम्रपान निषेध अधिनियम में 13 चालान 1200/- रू0 जुर्माना किया गया।


