मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट सोलन ने कुनिहार में यातायात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के किए चालान

  1. मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट सोलन ने कुनिहार में यातायात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के किए चालानको

कुनिहार:-

शनिवार को मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट सोलन गौरव चौधरी कुनिहार से गुजरते हुए थोड़ी देर के लिए पुराना बस अड्डा कुनिहार रुके तो वँहा पुलिस थाना कुनिहार के सहयोग से यातायात नियमों का उलंघन करने वाले बिना हैलीमेंट, बिना शीट बैल्ट, बिना लाइसेंस व ट्रिपल राइडिंग आदि नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किए। साथ ही वाहन चलाने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के भी चालान कर जुवनेल जस्टिस बोर्ड को भेजे गए। इस दौरान पुराने बस अड्डे कुनिहार पर हर आने जाने वाले वाहनों के दस्तावेज जांचे गए । मैजिस्ट्रेट गौरव चौधरी ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने की हिदायत दी।इस अवसर पर पुलिस थाना कुनिहार का स्टाफ मौजूद रहा।

Share the news