यूक्रेन में फंसे बीबीएन के 11 छात्र-छात्राएं, 2 सुरक्षित वापिस लौटा


– बद्दी पुलिस थाना प्रभारी का बेटा भी यूक्रेन में फंसा

बीबीएन ।
रूस यूक्रेन की जंग पर पूरे विश्व की निगाहें बनी हुई है और हजारों की संख्या में भारतीय यूक्रेन में मची तबाही के बीच फंसे हुए हैं। वहीं बीबीएन के 11 छात्र-छात्राएं भी यूके्रन में फंसे हुए हैं, जिनकी जानकारी प्रशासन के पास पहुंची है। जबकि 2 छात्रा बीती 19 फरवरी को सुरक्षित बद्दी लौट आए हैं। लगभग सभी छात्रा-छात्राएं मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन की विभिन्न यूनिवर्सिटियों में गए थे। वापिस लौटे दोनों छात्रों की मानें तो वहां हालत बदतर हैं और वहां फंसे भारतीय जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
यूक्रेन से 19 फरवरी को वापिस लौटे रविंद्र कुमार व अभी मल्होत्रा का कहना है कि अब भी उनके कानों में धमाकों की गूंज है। वहां हर पल यही लगता था कि मौत सामने खड़ी है। रविंद्र कुमार व अभि मल्होत्रा की मानें तो वहां हजारों की संख्या में भारतीय छात्र-छात्राएं मौत के साये में हैं।
नालागढ़ प्रशासन के पास पहुंची सूचना के अनुसार आर्यन सिंह निवासी रंगूवाल नालागढ़, दिक्षा चौहान व आरूषी चौहान निवासी किशनपुरा गुरूमाजरा तहसील बद्दी, कनिका अग्निहोत्री, कृति निवासी भूपनगर बद्दी, प्राची ठाकुर निवासी मानपुरा, अंकुशा गुप्ता हाऊसिंग बोर्ड फेस-2 बद्दी, सुरामया निवासी वार्ड नंबर-6 नालागढ़, आर्य ठाकुर व परिक्षित ठाकुर यूक्रेन में फसें है। परिक्षित ठाकुर मौजूद थाना प्रभारी बद्दी का बेटा है। यह सब छात्र-छात्राएं यूक्रेन की यूनिवर्सिटियों में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और अधिकतर मेडिकल के विद्यार्थी हैं।
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि प्रशासन के पास 11 छात्र-छात्राओं की जानकारी पहुंची है जिसे आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भेज दिया गया है। उन्होंने बीबीएन के लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जानकारी मुहैया करवाने बारे अपील की गई है।
Share the news