

यूरो किड्स प्ले स्कूल ने मनाया एनवायरमेंट – 3 (पर्यावरण दिवस) :.
आज दिनांक
GUROO KIDS
यूरोकिड्स प्ले स्कूल में
एनवायरन्मेंट डे (पर्यावरण दिवस)
८
का आयोजन किया गया,
इस आयोजन के तहत आज स्कूल के सभी बच्चे हरे रंग में की पोशाक पहन कर आये, आज सभी बच्चे अपने हाथ में एक-एक पौधा लेकर आये,
स्कूल के को पौधे व डायरेक्टर मिं शोभित बहल ने बच्चों पेड़ की महत्ता को समझाया कि बिना पेड़ो के जीवन कैसा होगा, पेड़ो से ही हमें आक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिये बहुत ही आवश्यक है, स्वस्थ पर्यावरण के लिये भी पेड़ अत्यधिक महत्वपूर्ण है। तत्पश्चात बच्चों से वृक्षारोपण भी करवाया गया। सभी बच्चों ने हो लिया। बहुत आनन्द पूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा
कही, प्रियांशी, रियांशी, रेयांश, अराध्या अरो रीता, अपनी, किमांश, हितैषी, आर्यन, रिशाविक, ग्रूवान तिलाश, अभ्युदय, अदविता, रुद्राभिषेक, राजनी, शनाया, त्विषा वान्या, ख्यान आदि सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया



