रामपुर कॉलेज प्रशासन के भेदभाव पूर्ण रवैये पर कांग्रेस पार्टी ने कानूनी कार्रवाई अमल में लाई ।।
आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के राज्य कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा सुंफा द्वारा पत्रकार वार्ता की गई जिसमें उन्होंने रामपुर कॉलेज प्रशासन के दोहरे रवैए व मापदंड पर सवाल उठाए हैं और कॉलेज प्रशासन को कानूनी अभिवेदन कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजा गया है जिसमें उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य को जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया है, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर बुशहर द्वारा 27 मई 2022 को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के आयोजन की परमिशन के लिए एनओसी देने की मांग कॉलेज के प्रधानाचार्य से की थी ,उन्होंने यह कहते हुए एनओसी देने से मना कर दिया कि अप्रैल से जून तक कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं हो रहे हैं, जिस वजह से हम आपको यह कार्यक्रम करवाने की के लिए एनओसी नहीं दे सकते ,दूसरी तरफ 3 जून 2022 को सरकार द्वारा उसी कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी उपस्थित हुए, जिसके लिए कॉलेज ने यह कहते हुए एनओसी दे दी कि इन दिनों कॉलेज में गर्मियों की छुट्टियां चल रही है, कॉलेज प्रशासन के इस दोहरे रवैया पर स्थानीय लोगों ने भी सवाल खड़े किए हैं परंतु कांग्रेस पार्टी ने इस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनसे 15 दिन के भीतर जवाब तलब किया है और यह कहा है यदि वे निर्धारित समय में जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ वह उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाएंगे, इस मौके पर रामपुर बार एसोसिएशन के प्रधान श्री अशोक मेहता जी ,मेंबर बार काउंसिल हिमाचल प्रदेश श्री मदनलाल वर्मा जी मुख्य रूप से मौजूद रहे और सामूहिक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।