
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा लगातार कोरोना महामारी में काढ़ा, मास्क, सेनिटाइजर, राशन किट, अन्य अनेक सेवा कार्य को अंजाम दे रहा है खंड कार्यवाह सुबाथू जय किशन व मंडल प्रमुख देवठी अतुल द्वारा लोगो को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए होमोपैथी की दवाई का वितरण किया गया। खंड कार्यवाहः जय किशन ने बताया कि ये खंड सुबाथू के सभी मंडलों में 1000 लोगो को एक एक शीशी दे कर3000लोगो को लाभ मिलेगा। सभी लोगो से अपील है कि वैक्सीन लगाए, सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन करें।लापरवाही न बरतें, अभी खतरा टला नही।हम आप सभी के सहयोग से हारेगा कोरोना जीतेगा भारत।


