

जनरल ऑफिसर का 37 साल से अधिक का प्रतिष्ठित और शानदार करियर रहा है और सेना प्रशिक्षण कमांड (आर्ट्रैक) की कमान संभालने से पहले `उत्तर भारत एरिया’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), के पद पर तैनात थे। दिसंबर 1984 को 41 आर्मर्ड रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया , वे विख्यात डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के शिक्षार्थी भी रहे हैं।। जनरल ऑफिसर द्वारा निभाई गई विभिन्न निर्देशात्मक और स्टाफ नियुक्तियों के अलावा जिसमें डेजर्ट सेक्टर में एक `इंडिपेंडेन्ट आर्मड ब्रिगेड’, पश्चिमी सेक्टर में एक ‘रैपिड डिवीजन’ और बहुत ही प्रतिष्ठित “खरगा स्ट्राइक कोर” की कमान भी शामिल हैं।


