लोकसेवा आयोग के सचिव डीके रत्न ने बताया कि 10 अप्रैल को शिमला के 17 परीक्षा केंद्रों में एनडीए के दो पेपर होंगे। इसी दिन 13 परीक्षा केंद्रों में सीडीएस के तीन पेपर होंगे। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी के तहत परीक्षा होगी। फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के 30 परीक्षा केंद्रों में दस अप्रैल को एनडीए और सीडीएस की परीक्षा होगी। राज्य लोकसेवा आयोग की देखरेख में परीक्षा ली जाएगी। कोविड नियमों का पालन करवाते हुए परीक्षा करवाई जाएगी। पांच हजार अभ्यर्थी एनडीए और 3400 अभ्यर्थी सीडीएस की परीक्षा देंगे। लोकसेवा आयोग के सचिव डीके रत्न ने बताया कि दस अप्रैल को शिमला के 17 परीक्षा केंद्रों में एनडीए के दो पेपर होंगे। इसी दिन 13 परीक्षा केंद्रों में सीडीएस के तीन पेपर होंगे। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी के तहत परीक्षा होगी। फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। उचित दूरी पर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में बिठाए जाएंगे। खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत वाले अभ्यर्थियों को बैठाने की अलग कमरों में व्यवस्था की जाएगी।