उपायुक्त सोलन केसी चमन ने वर्ष 2021 के लिए जिला के सोलन उपमण्डल की परिधि में स्थानीय अवकाश के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों के अनुसार सोलन उपमण्डल में 28 जून, 2021 (सोमवार) को माता शूलिनी मेला तथा 15 सितम्बर, 2021 (बुधवार) को गुग्गा माड़ी मेला, सुबाथू के उपलक्ष्य पर स्थानीय अवकाश रहेगा।