विकास खण्ड सोलन की पट्टाबरावरी पँचायत के दुर्गा माता मंदिर परिसर में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा बराबरी- हरिपुर ने अपना स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

कुनिहार:-
विकास खण्ड सोलन की पट्टाबरावरी पँचायत के दुर्गा माता मंदिर परिसर में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा बराबरी- हरिपुर ने अपना स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संघ के राज्य अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी पेंशनर्स कल्याण संगठन के मुख्य सलाहकार एवं जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सोलन जिला अध्यक्ष केडी शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह के इकाई अध्यक्ष डी डी कश्यप ने मुख्यातिथि सहित अन्य मेहमानों को शॉल,टोपी देकर सम्मानित किया । समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पर्वतीय कला मंच दाड़वा के कलाकारों द्वारा एक से एक लोक गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मनोरंजन किया गया। मुख्य अतिथि व जिला की विभिन्न यूनिटों से आए पदाधिकारियों ने पट्टाबरावरी हरिपुर यूनिट को स्थापना दिवस की बधाई दी । मुख्यातिथि आत्मा राम शर्मा ने पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छठे वेतन आयोग को लागू करने की अधिसूचना को जारी किए लगभग 5 महीने का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक छठे वेतन आयोग का एरियर जो जनवरी 2016 से मिलना था अभी तक सरकार ने नहीं दिया है और वर्ष 2016 के बाद जितने भी कर्मचारी अपने पद से सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी अभी तक पे फिक्सेशन भी नहीं हुई है । यही नहीं हमारी पुरानी मांग 65,70 व 75 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके पेंशनरों की मांग है कि पंजाब की तर्ज पर 5,10 व 15 प्रतिशत का लाभ उनके मूल वेतन में समायोजित कर नए वेतन के आधार पर दिया जाए। लेकिन प्रदेश सरकार ने यह पुरानी मांग ठंडे बस्ते में डाल दी है और प्रदेश सरकार पेंसनरो की मांगों के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रही है वहीं उन्होंने कहा कि पेंसनरो की मांगों को 20 जून से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगर नहीं मानी तो विवश होकर हमें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा और इसका ऐलान सोलन जिला के चायल में पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक में कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2003 के बाद जितने भी अधिकारी व कर्मचारी भर्ती हुए हैं उन्हें सरकार ने पेंशन से वंचित रखा है इसके लिये हम सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते है कि 2003 के बाद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को पेंशन मिलनी चाहिए और पुरानी पेंशन बहाल की जाए। उन्होंने पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनरों के मेडिकल बिलों की अदायगी समय पर नहीं हो रही है और विभिन्न विभागों में मेडिकल बिल पेंडिंग पड़े हैं उनकी अदायगी समय पर की जाए। सरकार पेंशनरों की मांगों को हल्के में ले रही है तथा प्रदेश में 1लाख75 हजार पेंशनरों की ताकत को सरकार नहीं पहचान पा रही है। अंत मे डी डी कश्यप ने सभी कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार व सोलन जिला संगठन अध्यक्ष केडी शर्मा ने भी पेंशनरों की उपरोक्त मांगों पर प्रकाश डाला जगदीश पंवर, मंसाराम पाठक , रोशन लाल , कृष्ण सिंह चौहान, जगदीश सिंह, धनीराम तनवर,रूप राम शर्मा , सूर्यकांत जोशी ,संतराम शांडिल, रूप कौशल , बलिराम आजाद ,बलवान कश्यप, जवाहरलाल गोल्टा, महेश वर्मा सहित काफी संख्या में पेंशनर मौजूद रहे।

Share the news