विधायक मिलन कार्यक्रम आज दिनांक 23/4/2022 को ग्राम पंचायत शामती में संपन्न हुआ

विधायक मिलन कार्यक्रम आज दिनांक 23/4/2022 को ग्राम पंचायत शामती में संपन्न हुआ जंहा उपस्थित लोगों ने पंचायत प्रधान लता जी एवं उप प्रधान राकेश मेहता की अध्यक्षता में माननीय विधायक कर्नल डॉ धनीराम शांडिल जी का भव्य स्वागत किया एवं पंचायत में विकास कार्यो के लिए माननीय विधायक जी से धनराशि उपलब्ध करवाने की प्रार्थना की । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कॉंग्रेस अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने उपस्थित रहे लोगों को इस क्षेत्र के लिए पूर्व में करवाये गए कार्यो के बारे में बताया साथ ही पंचायत प्रधान और उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही माननीय विधायक जी ने लिंक रोड दराज़टी को पका करने के लिए पहली एक लाख,लिंक रोड शैवथल को पक्का करने के लिए पहली किस्त के रूप में एक लाख, निर्माण लिंक रोड बढ़ लाना को पक्का करने के लिए दो लाख, महिला मंडल dhranjti को 15000 देने कि घोषणा की साथ ही ग्राम पंचायत शामती के मझगाँव के लिए खेल मैदान बनाने के लिए जमीन का निरीक्षण जल्द किया जाएगा। युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधान लता जी, उप प्रधान राकेश मेहता, युवा नेता अंकुर ठाकुर, बी डी सी सदस्य अंजना, संजय मेहता, वार्ड सदस्य, महिला मंडल के सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share the news