टाइटल – वीरवार को पर्यटन स्थल कसौली में उमड़ी भीड़।
घंटो देर जाम में फेस रहे सैलानी।
एंकर– वीरवार को पर्यटन स्थल
कसौली में जम के उमड़ रही है भीड़। वीकेएड पर पर्यटन स्थल कसौली में दूर दूर से हिमाचल डे को मनाने के लिऐ आए रहे है सैलानी। बता दे की निचले शहरों में बढ़ती गर्मी के चलते भी पर्यटक हिमाचल की तरफ रुक कर रहे हैं। यूं तो वीकेंड पर शुर्कवार शनिवार व रविवार को पर्यटक को का भारी जमावड़ा देखने को मिलता था लेकिन आज वीरवार को सैलानीयो ने कसौली डगशाई चायल शिमला की ठंडी वादियों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। हालांकि आज गडखल में बहुत लंबा जाम भी लगा है जिस में लोग घंटो देर तक फेस रहे साथ ही बात करे तो जाम के कारण बस स्टैंड पर भी आज बस का वेट करते लोगो को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा हे। साथ ही परवाणू स्थित हिमाचल एंट्री के पास भी व साथ ही साथ सनवारा टॉलप्लाजा के पास भी भारी जाम देख ने को मिला
आए हुए सैलानियों का कहना है कि हिमाचल आ कर मन में एक न्यी उम्मीद सी जग जाती है ।मन कुछ अलग सा विचलित हो जाता है। गर्मी हो या सर्दी कसौली आ कर और यहां के वातावरण को देख कर मन में कुछ अलग सी ऊर्जा इच्छा जाग ती है।
कसौली के सुसाइड प्वाइंट वा सन राइज व सन सेट प्वाइंट में जा कर व कसौली में स्थित चर्च को देख कर मन बौहत कुश हो जाता है।
तो साथ ही कसौली के दुकान दारो में भारी तादात में पर्यटकों को देखकर खुशहाली भर गई है। इस के साथ साथ थाना कसौली के कर्मचरियों द्वारा आए हुये पर्यटक के नियम तोड ने वालो के चलन भी किए जा रहे है।
कसौली अभय अत्री।