व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 250 रुपए बड़ी

व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 250 रुपए बड़ी
महंगाई की मार व्यवसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 250रुपए बढ़ा दी गई है दिल्ली में 19 किलो वाले 1 सिलेंडर की कीमत 2253 हो गई हिमाचल में 2433 चुकाने पड़ेंगे 1 महीने में व्यावसायिक गैस वाले सिलेंडर की कीमत दूसरी बार बढ़ी है इससे पहले 1 मार्च को भी इसकी कीमत ₹105 बढ़ाई गई थी हालांकि 22 मार्च को इसकी कीमत ₹9 घटकर ₹2003 हो गई थी देशभर में बढ़ रही महंगाई से आम लोग परेशान हैं. इस बीच नए महीने के शुरुआत में ही लोगों की जेब पर एक और महंगाई की मार पड़ गई है.
एक बार फिर से LPG Gas के दाम बढ़ा दिए गए हैं. वो भी 1 या 2 रुपये नहीं बल्कि पूरे 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि ये दाम केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) पर ही बढ़े हैं.
आपको बता दें कि इस साल में ये पहली बार नहीं है जब कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बल्कि इससे पहले 1 मार्च 2022 को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 105 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. हालांकि 22 मार्च को सरकार ने इसे 9 रुपये सस्ता जरूर किया था.
Share the news