Bureau Shimla:
देश में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पंजावर गांव में सन् 1892 में पहली सहकारी सभा का गठन हुआ था। यह बात आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय महाविद्यालय मैदान पाट बंगला रामपुर बुशैहर में एक दिवसीय हिमकोफैड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सहकारिता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सहकारी सभाओं का विशेष महत्व है। वर्तमान में प्रदेश में 4 हजार 844 सहकारी सभाएं कार्यरत है, जिनमें 18 लाख 99 हजार सदस्यों का मुवलिक 444 करोड़ रुपये भाग धन है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सहकारी सभाएं ग्रामीण क्षेत्र की सामाजिक व आर्थिक तथा निचले दीर्घा में रह रहे हर गरीब आदमी के उत्थान के लिए सहकारी सभाएं चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीब तथा असहाय लोगों को फायदा देने वाली योजनाओं को प्रदेश में चलाया जा रहा है। आज प्रदेश का हर गरीब व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा फरवरी, 2020 में कृषि गत ढांचा मजबूत करने हेतु फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाईजेशन योजना आरम्भ की गई है। इसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में भी फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाईजेशन योजना बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के किसान तथा बागवान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 100 किसानों का समूह बनाया जाएगा। इस योजना से ग्रामीण स्तर पर लोगों द्वारा अपने छोटे-छोटे सीए स्टोर तथा ग्रेडिंग पैकिंग केन्द्र बनाए जाएंगे, जिसमें स्थानीय लोगों को इससे जोड़ा जाएगा तथा छोटे बागवान एवं कृषक अपने फल तथा सब्जियों के समय आने पर सीए स्टोर से अपना उत्पाद निकाल कर अच्छे दाम प्राप्त कर सकेंगे। इससे हिमाचल प्रदेश के कृषक एवं बागवानों की आर्थिकी में बढ़ौतरी होगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सहकारी सभाएं ग्रामीण स्तर पर डिपुओं के माध्यम से लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रही है तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं जैसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खाद एवं कृषक उपकरण के वितरण में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
उन्हांेने रामपुर में आ रही समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रख कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मंत्री द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करने तथा हमारा बुशैहर स्वैच्छिक संस्था को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
इस दौरान हिमकोफैड के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा प्रदेश के लोगों को हिमकोफैड द्वारा सहकारी सभाओं को प्रशिक्षण तथा सहकारी आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की मुख्य भूमिका के ऊपर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
रजिस्टार सहकारी सभा राजेश शर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की शिमला इकाई के कलाकारों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा गीत-संगीत के माध्यम से भी लोगों को आकर्षित किया।
कार्यक्रम में निदेशक हिमफैड एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश चौहान ने हिमफैड द्वार चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान मण्डलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भीम सैन ठाकुर ने रामपुर क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्टार सहकारी सभाएं रमेश माल्टा, प्रदेश कार्यकारी सदस्य श्यामलाल गुप्ता, पूर्व निदेशक सहकारी बैंक संत राम शर्मा, निदेशक हिमकोफैड एच.बी. कौशल, कृषि सलाहकार समिति कक्ष तथा मण्डल महामंत्री अनिल चौहान, मण्डल महामंत्री जगदीश मेहता, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती विश्ना भंडारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष बंसी लाल कैथ, खण्ड समिति अध्यक्ष ननखड़ी प्रीती मंगला, खण्ड समिति उपाध्यक्ष रामपुर रूपेश्वर सिंह, पूर्व भाजपा सचिव एवं निदेशक शिक्षा बोर्ड नीना शर्मा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विजय गुप्ता, निदेशक राजपूत सभा बहादुर सिंह भंडारी, नगर परिषद सदस्य स्वाती बंसल, कांता तथा कमल भारद्वाज एवं सुनिल नेगी, उपमण्डलाधिकारी रामपुर सुरेन्द्र मोहन, डीएसपी चन्द्र शेखर कैथ, सहायक आयुक्त एवं खण्ड विकास अधिकारी रामपुर अंशुल ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
.0.