शहीद विजय कुमार की स्मृति घोषणाओं पर प्रदेश सरकार का रवैया उदासीन… राम लाल ठाकुर

शहीद विजय कुमार की स्मृति घोषणाओं पर प्रदेश सरकार का रवैया उदासीन… राम लाल ठाकुर

बिलासपुर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी आज विधायक रामलाल ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत रोड़जामण तथा ग्राम पंचायत माकडी़ में आज जनसमस्याओं को सुना। ग्राम पंचायत माकड़ी में स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर शहीद विजय कुमार मैमोरियल गेट के निर्माण हेतु 1.70 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। हालांकि सरकार ने शहीद विजय कुमार के सम्मान में गांव के स्कूल का नाम शहीद विजय कुमार के नाम से करने, व शहीद विजय कुमार मैमोरियल गेट के निर्माण की घोषणा की थी जो अभी तक पूरी नहीं की गई है और प्रदेश सरकार का रवैया इस मसले पर उदासीन रहा है। इस मौके पर इन्होने गांव डैहणी के लिए संपर्क सड़क हेतु 1 लाख रुपए दिए और पंचायत भवन रोड़जामण की आधारशिला रखीub। विधायक रामलाल ठाकुर ने सामुदायिक भवन व सराय माकडी का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत रोड़जामण में गांव जंडौरी के वार्ड पंच शेर सिंह ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर भाजपा को छोड़कर, कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, संदीप चौधरी, प्रधान अंजू बाला रोड जामुन पंचायत की प्रधान अनीता देवी शेर सिंह पूर्व बीडीसी सदस्य श्यामलाल इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share the news