अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के विरोध के बाद बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति का सेवाविस्तार समाप्त कर दिया गया है। राजभवन सचिवालय की ओर से बुधवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नौणी विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ. रविंद्र शर्मा को कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार नए कुलपति की नियुक्ति होने तक सौंपा है। यह परोक्ष रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में बुधवार को राजभवन सचिवालय ने डॉ. परविंद्र कौशल को नई नियुक्ति तक कुलपति के पद पर बने रहने संबंधी अधिसूचना को रद्द करते हुए निदेशक अनुसंधान डॉ. रविंद्र शर्मा को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। उधर, नौणी विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।