शिमला जा रही अप वर्क मेन ट्रेन कंडाघाट के पास पटरी से उतरी

jiशिमला जा रही अप वर्क मेन ट्रेन कंडाघाट के पास पटरी से उतरी

रेलवे ट्रेक 3 घंटे 25 मिनट अवरुद्ध रहा


कालका शिमला रेलवे लाइन पर शिमला जा रही अप वर्क मेन ट्रेन कंडाघाट रेलवे स्टेशन के समीप पटरी से उतर गई । इस घटना में रेल या यात्री को किसी प्रकार का नुक्सान नहीं हुआ ।
घटना दोपहर करीब 12 बजे उस समय हुई जब यह ट्रेन कंडाघाट के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी । घटना का कारण ट्रेक पर रेल के आगे एक बछड़ा आना रहा ।चालक ने इस बछड़े को बचाने के लिए आपात ब्रेक लगाई । इससे रेल का एक डिब्बा पटरी से बाहर उतर गया । कंडाघाट के स्टेशन मास्टर उतान पाल सिंह नेगी ने घटना की पुष्टि की । रेलवे के अधिकारी अम्बाला से मौके पर पहुंचे ।
इस दौरान कई ट्रेनों के रूट बाधित हुए । एक कालका जाने वाली ट्रेन कंडाघाट स्टेशन पर खड़ी रही ।इसमे 179 यात्री सवार थे । इन यात्रियों को अधिक परेशानी न हो इसलिए रेलवे विभाग ने करीब दो बजे इन्हें चार बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान को भेजा ।
एक अन्य रेल कार जो 14 यात्री को लेकर शिमला से कालका की ओर जा रही थी उसे कैथलीघाट रेलवे स्टेशन पर रोक गया । इसके सभी यात्रियों को दो टेक्सियों से उनके गंतव्य स्थानों को भेजा । अन्य ट्रेनों को पटरी बाधित रहने तक सोलन व शिमला से नहीं छोड़ा गया ।
रेलवे विभाग ने इस ट्रेन को पटरी पर करके साय 3 बजकर 25 पर शिमला के लिए रवाना किया और रेलवे ट्रेक बहाल हो गया ।
Share the news