#वेदर_update: शिमला में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश, प्रदेश में 2 जून तक खराब रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी…
हिमाचल में मौसम लगातार बदल रहा है। शिमला और कांगड़ा सहित प्रदेश के कई इलाकों में दोपहर को जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। ताज़ा बारिश व ओलावृष्टि से मौसम ख़ुशगवार हो गया। इस साल प्रदेश में गर्मी का अहसास अभी तक नहीं हुआ है। सिर्फ़ एक दिन ऊना का तापमान 42 डिग्री पहुंचा। अप्रैल व मई माह में सामान्य से ज़्यादा बारिश दर्ज़ की गई है। जनवरी से लेकर मार्च तक सूखा रहा लेकिन अप्रैल व मई माह ने सारी कसर निकाल दी।
मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमाचल के कई इलाकों में 2 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज़ हवाएं चलने को संभावना है। इस दौरान तापमान में भी 4 से 5 डिग्री तक कमी दर्ज की जा रही है। इस मर्तबा प्रदेश में अभी तक तापमान कम ही रहे है। जून माह में भी ज़्यादा तापमान बढ़ने की संभावना नही है।