सामान्य पर्यवेक्षक ने किया नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

23 जून 2024

नालागढ़-51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनावों के संचालनार्थ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. वेद पति मिश्र, (भा.प्र.से.) नालागढ़ पहंुच गए हैं।   उन्होंने गत दिवस उपमंडलाधिकारी (ना.) नालागढ़ के कार्यालय में विधानसभा उप-चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

इसके अतिरिक्त सामान्य पर्यवेक्षक ने 14 जून से 21 जून, 2024 तक की नामांकन प्रक्रिया के रिकॉर्डिड वीडियो का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Share the news