सिद्धू मूसेवाला के कातिलों का और टास्क फोर्स के बीच एनकाउंटर,हत्यारे अटारी गांव में छिपे हैं


JULY 20, 2022

पंजाब के अमृतसर जिले के अटारी गांव में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के साथ अमृतसर पुलिस का एनकाउंटर जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या आरोपी जगरूप रूपा और मन्नू कूसा के साथ एनकाउंटर चल रहा है. अमृतसर के अटारी गॉव के चिचा भकना के गांव होशियार नगर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है.पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ अभी जारी है.

पुलिस को सूचना यह मिली थी कि ये दोनों गैंगस्टर गांव में छिपे हुए हैं और अमृतसर पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मुस्तैद हैं. दोनों ही शूटर पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हैं.दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के लिए काम करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

Share the news