सिरमौर की बेटी रंजना नेशनल महिला रग्बी के लिए चयनित
बिहार के पटना में होगी सीनियर महिला रग्बी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता…
गिरिपार क्षेत्र की बिटिया रंजना का चयन नेशनल रग्बी के लिए हिमाचल की वरिष्ठ महिला कबड्डी टीम में हुआ है। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विहार के पटना में 09 जून से 13 जून तक नेशनल रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम भी हिस्सा लेने गई है।
हिमाचल प्रदेश की वरिष्ठ महिला रग्बी टीम के लिए शिलाई के टिम्बी निवासी रंजना का चयन हुआ है। जिला सिरमौर से एक ही खिलाड़ी का चयन हुआ है। नेशनल रग्बी के लिए रंजना का चयन होने से गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है। इससे पहले भी रंजना नेशनल रग्बी खेल चुकी है।