सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को देंगे टिप्स: डीसी धर्मशाला कालेज के जिला प्रशासन आयोजित करेगा वर्कशाप

सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को देंगे टिप्स: डीसी
धर्मशाला कालेज के जिला प्रशासन आयोजित करेगा वर्कशाप

https://we.tl/t-ysFO6WdmYM
Bureau Dharmshala: धर्मशाला में सिविल सर्विस परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी के टिप्स विद्यार्थियों को दिए जाएंगे इस के लिए 5 अप्रैल को दो बजे महाविद्यालय के सभागार में एक दिवसीय वर्कशाप आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में प्रतिवर्ष कई छात्र सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं लेकिन बेहतर परीक्षा प्रबंधन नहीं होने के कारण सिविल सर्विस में जाने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों को सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी मुहैया करवाने के लिए वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बताया कि पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केसी शर्मा, राज्य लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ सदस्य रचना गुप्ता, केंद्रीय विवि के पत्रकारिता विभाग के डीन प्रदीप नैयर, आईएएस अधिकारी रितिका चंदेल, एसडीएम शिल्पी बेक्टा बतौर मुख्य वक्ता विद्यार्थियों को सिविल परीक्षा की तैयारी से लेकर साक्षात्कार तथा विषय चयन इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इस दौरान विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इस बार धर्मशाला में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र भी सर्विस कमीशन ने स्वीकृत कर दिया है इससे भी हिमाचल के विद्यार्थियों को परीक्षा देने में बेहतर सुविधा मिलेगी। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि युवाओं को विभिन्न स्तर पर परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि युवाओं का भविष्य बेहतर हो सके।
Share the news