सुरक्षा को हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए-फायर अधिकारी

सुरक्षा को हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए-फायर अधिकारी
परवाणू, 1 जून (): माईक्रोटैक की परवाणू स्थित कम्पनी यू.पी.पी. में फायर स्टेशन परवाणू के सहयोग से मोक ड्रिल का आयोजन किया गया और कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। फायर अधिकारी भगत राम व कर्मचारी सतीश कुमार द्वारा मोक ड्रिल के माध्यम से कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने आग बुझाने के उपकरणों को चलाने की भी जानकारी दी। फायर अधिकारी ने कहा कि आपदा के समय सभी को सचेत रहना चाहिए और डरना नहीं चाहिए, ताकि नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर जगह पर सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, ताकि स्वयं व दूसरे को होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इस दौरान सुरक्षा प्रभारी सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मपाल, प्लांट हैड विपन सक्सेना, सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित कर्मचारी स्टाफ मौजूद था।
फोटो
परवाणू: माईक्रोटैक की परवाणू स्थित कम्पनी यू.पी.पी. में फायर अधिकारी भगत राम कर्मचारियों को जागरूक करते हुए।

Share the news