सेक्टर चार बैरियर स्थानांतरण को लेकर नगर परिषद में प्रस्ताव पारित – जिला उपायुक्त व सम्बंधित विभागों को भेजा प्रस्ताव –
ज़रुरत पड़ी तो इस मुद्दे पर करेंगे स्वास्थय मंत्री डॉक्टर राजीव सहजल से बात – रंजीत सिंह ठाकुर-पार्षद व भाजपा युवा नेता
नगर परिषद परवाणू सेक्टर चार वार्ड सात से पार्षद व भाजपा युवा नेता रंजीत सिंह ठाकुर द्वारा नगर परिषद की मासिक बैठक मैं सेक्टर चार ओल्ड कसौली रोड स्थित ब्लैक स्पॉट पर बने हुए बैरियर को स्थानांतरण करने बारे बैठक में यह गंभीर मुद्दा उठाया गया जिसको नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी द्वारा प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभागों व् जिला उपायुक्त को भेज दिया है ।
बता दे की परवाणू सेक्टर चार ओल्ड कसौली रोड पर स्थित बैरियर कई वर्षों से बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है जिसको एक्सीडेंटल ब्लैक स्पॉट के नाम से भी जाना जाता है । इस बैरियर पर बहुत तीखा व बेढंगा मोड़ है जिसके कारण अमूमन हादसे होते रहते है । कई बार स्थानीय लोगों ने सम्बंधित विभागों को लिखित मैं शिकायत की परन्तु सभी शिकायते ठन्डे बस्ते मैं चली गई ।
गौरतलब है की सेक्टर चार में स्थित यह बैरियर एक ब्लैक स्पॉट मोड़ पर बना हुआ है जो की एक तरह से ऊंचा और दूसरी और से गहरी उतराई के साथ मोड़ के बीचों बीच बनाया यह बैरियर गया है । जिसमे दोनों और से आते हुए वाहन नज़र नहीं आते जिससे दुर्घटना हो जाती है । लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व् ऐ टी सी उक्त स्थान का दौरा कर इस मोड़ को पहले ही ब्लैक स्पॉट बता चुके है ।
वार्ड सात से पार्षद ठाकुर रंजीत सिंह ने बताया की यह मुद्दा मेरे संज्ञान में आया और हमने हॉउस की बैठक मैं इस मुद्दे को उठाया । अब इस पर नगर परिषद द्वारा पत्राचार कर पहला कदम उठाकर सम्बंधित विभागों को भेजा जा चुका है। भाजपा नेता रंजीत ठाकुर ने कहा प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सहजल के समक्ष भी इस मुद्दे को रखा जाएगा ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का निपटारा हो सके ।
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा की नगर परिषद द्वारा संबंधित विभागों को पत्र भेजा जा चुका है और इस पूरे विषय पर संबंधित विभागों से बात कर जल्द से जल्द उचित समाधान निकाला जाएगा ताकि जनता को और अधिक परेशानी ना हो ।