सोलन पंच परमेश्वर मंदिर के समीप मिले शव की हुई पहचान हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था “गुमशुदगी की रिपोर्ट पानीपत थाना में थी दर्ज

By Khabar Abhi Abhi Solan
8 July,22
जिला सोलन मुख्यालय में हरियाणा के एक युवक की संदिग्ध मौत की हुई पहचान आपको बता दें जिसका गला-सड़ा शव पुलिस ने वीरवार देर रात बड़ोग-सोलन मार्ग पर पंचपरमेश्वर के समीप से बरामद किया था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी । पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने देर शाम मौके का निरीक्षण कर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है। इसमें पुलिस ने मौके से एक पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी।शुक्रवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय शुभम पुत्र स्व. विक्रम निवासी इसराना जोनल खुर्द जिला पंचकुला पानीपत दो जुलाई से घर से लापता चला हुआ था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चार जुलाई को परिजनों ने पानीपत थाना में दर्ज की थी। वहीं सात जुलाई को युवक का शव बड़ोग-सोलन मार्ग पर पंचपरमेश्वर मंदिर के समीप संदिग्ध हालात में मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ आया हुआ था। पुलिस हर पहलुओ से मामले
की जांच कर रही है। मौके से बरामद पिस्टल को भी जांच के लिए भेज दिया है। पिस्टल का मालिक
कौन है इसका भी पता लगाया जा रहा है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है,उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों के पहुंचने के बाद शव आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी मृतक के शरीर पर कोई गोली का निशान नहीं दिखा है, अधिकांश शरीर सड़कर खराब हो गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस की जांच जारी है। इसमें कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Share the news