सोलन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

सोलन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन
दिनांक 21.दिसम्बर.2021
सोमवार को सोलन पब्लिक स्कूल , सोलन में वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया, जिसमें उप विभागीय न्यायाधीश अजय कुमार यादव को मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ I विद्यालय की प्रबंध निदेशिका प्रीती कुमार और मुख्याध्यापिका मती अवंतिका शर्मा ने मुख्य अतिथि का मल्यार्पण द्वारा स्वागत किया I I वार्षिकोत्सव समारोह का मुख्य थीम था- मूल I विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, आदि काल नृत्य, वैदिक नृत्य, हडप्पा नृत्य, नृत्यनाटिका तथा प्रसिद्ध अंग्रेज़ी साहित्यकार शेक्सपियर एकांकी का भव्य मंचन किया I मुख्य अतिथि ने मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट प्रतिभा वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया उन्होंने विद्यालय के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की तथा जीवन के नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया I मुख्याध्यापिका ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया I विद्यालय की प्रबंध निदेशिका ने समारोह में आए हुए आगंतुकों तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया I इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी अध्यापकों का भी धन्यवाद किया I

Share the news