सोलन :परवाणू के कोटी पास दो बैडशीट में लपेटकर मारी गई महिलाओं की शिनाख्त, भटिंडा ऊना व की महिलाओं की लाश लगाई गई थी ठिकाने, शिनाख्त में खाकी को कामयाबी




By Khabar Abhi Abhi Solan ,6 Feb 2022


सोलन, 6 फरवरी: कुच्छ दिनो सबसे पहले खबर अभी अभी ने प्रकाक्षित की थी खबर आपको बतां दें की कुच्छ दिनो पहले परवानू के कोटी के पास बैडशीट में बंधी मिली दो महिलाओं की लाशों की जांच के मामले में पुलिस को पहली सफलता हासिल हुई हैै। दरअसल, खाकी शिनाख्त करने में सफल हुई है। इसके मुताबिक एक की पहचान ऊना की अंब तहसील की रहने वाली 27 वर्षीय निशा देवी पत्नी सन्नी ठाकुर वार्ड नंबर 4 के तौर पर हुई है।
वहीं, दूसरी महिला की पहचान पंजाब के भटिंडा के मेहमा गांव की रहने वाली गीता पत्नी जसपाल सिंह के तौर पर की गई है। ये जानकारी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। डबल मर्डर केस में पुलिस के सामने पहली चुनौती शिनाख्त की ही थी। हालांकि, पुलिस को महिलाओं की पहचान करने में 4-5 दिन का वक्त लग गया, लेकिन अब पुलिस हत्याकांड के रहस्य से जल्द ही पर्दा उठाने की स्थिति में आ सकती है।
यह साफ नजर आ रहा है कि इन महिलाओं को हिमाचल की सीमा से बाहर मारा गया। इसके बाद लाशों को परवाणु से कुछ किलोमीटर आगे हाईवे किनारे ही नाले में फैंक दिया गया था ।

Share the news