स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर उठाए सवाल दूसरी ओर पुलिस ने कार चालक को कड़ी मशक्कत के बाद स्वारघाट में पकड़ा

शिमला-हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एम्स के समीप एक कार ने राहगीर को टक्कर मार दी तथा कार चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग में कार्यरत धर्म सिंह (45) निवासी कोठीपुरा ड्यूटी के लिए ब्रह्मपुखर की तरफ पैदल जा रहा था। इस दौरान जब वह एम्स के समीप पहुंचा तो ब्रह्मपुखर की तरफ से आई एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए एम्स में पहुंचाया। जहां पर उसे पेन किल्लर इन्जैक्शन देकर क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को भी सूचित किया गया। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए एम्बुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल लाए। जहां पर उपचार के दौरान किए गए एक्स-रे में धर्म सिंह की दोनों टांगों में फ्रैक्चर पाया गया। जिस पर चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए शिमला रैफर कर दिया। वहीं रास्ते में ही दम तोड दिया । परिवार के लोगों का कहना है कि उसका ठीक ढंग से इलाज नहीं किया गया और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर उठाए सवाल दूसरी ओर पुलिस ने कार चालक को कड़ी मशक्कत के बाद स्वारघाट में पकड़ा। डी.एस.पी. बिलासपुर राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

Share the news