हवान में गिरने से एक युवक की मौत


बिलासपुर
पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गाँव हवान के एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई ।
मृतक के पिता रमेश निवासी हवाण ने बताया कि मृतक सुनील कुमार (25) लकडी ढुलाई का काम करने के लिए गया था गत शाम करीब 6 बजे लकडी ढुलाई का काम खत्म करके ये सभी लोग अपने-अपने घर जा रहे थे मृतक इन लोगों से आगे आगे रास्ता से पैदल घर जा रहा था जब हवाण के पास पंहुचा तो मृतक का अचानक एकदम रास्ता पर पडे चलारू पर चलते समय पांव फिसलने से मृतक रास्ता से नीचे की तरफ गिर गया । गिरने की आवाज सुनने पर सभी लोग जब पास गए तो व्यक्ति नीचे पत्थरों पर मुंह के बल गिरा पडा था तथा उसके बाएं कान से खून निकल रहा था औऱ बेहोश हो गया था ,सभी ने उसे उठाकर गाडी में डालकर सी एच सी हरलोग ले आए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत धोषित कर दिया ।
इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर पुलिस थाना घुमारवीं ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा।मामले में सी आर पी सी 174 के तहत कारवाही अमल में लाई जा रही हैं।

Share the news