
खबरअभिभी (ब्यूरो) शिमला
हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र में युवाओ में बढ़ते नशे के प्रचलन कोरोकने के लिए शुरू हुई नई पहल। शिमला जिला के रामपुर में बुशहर महोत्सव के नाम खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का किया आयोजन।
ताकि युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर उनकी रूचि अनुसार मंच के
माध्यम से आगे बढ़ने का मिले मौक़ा। उत्सव के दौरान प्रतियोगिताओ में
ग्रामीण युवाओ और महिलाओ ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा। उत्सव का विधिवत समापन
किया हिमाचल के शिक्षा , भाषा कला एवं एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर
ने।हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र में नशे व अन्य मादक द्रव्य के
प्रचलन को रोकने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। ताकि युवा नशे की
गिरफ्त में आ कर बर्बाद न हो। इसी प्रयास में शिमला जिला के रामपुर बुशहर
में बुशहर महोत्सव के नाम से एक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें ननखड़ी
व् रामपुर खंड के युवाओं व महिलाओं के लिए खेल एवं सांस्कृतिक
प्रतियोगिताये कराई गई। ताकि युवाओं को उनकी रुचि अनुसार विभिन्न
प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने का मौक़ा मिले। इस दौरान लोक नृत्य ,गायन,
कबड्डी ,वॉलीबॉल, रस्साकशी एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओ में ग्रामीण
युवाओ और महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर
एन्ड चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा ऐसी पर्तिस्पर्धाए करवा कर उनमें रुचि
पैदा करने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना तैयार करना है। जिस से युवा
मादक पदार्थों के सेवन से बच कर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्य में लगा
सके। बुधवार सायं आयोजित समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा , भाषा
कला एवं एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द ठाकुर ने विजेता प्रतिभागियों
का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत किया और कहा कि आने वाले समय में इस
उत्सव को भव्य रूप दिया जाना चाहिए , ताकि ऐसे आयोजनों से जहां युवाओं को
साथ जोड़कर उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना और सोच तैयार किया जा सकेगा।
साथ साथ संस्कृति को भी बचाने में मदद मिलेगी। मंत्री ने इस दौरान लोगो
की समस्याएं भी सुनी और कहा सरकार ग्रामीण दूर दराज तक के लोगो की हर
परेशानी को दूर प्रयास कर रही है। इस दौरान उत्सव आयोजक संस्था के
राज्य अध्यक्ष एवं हिमाचल सरकार में हिमकोफेड के अध्यक्ष कॉल नेगी ने
बताया कि उनका प्रयास है कि युवाओं में उनकी रुचि अनुसार उन्हें आगे
बढ़ने का मौका दिया जाए। जिस से युवा नशे से दूर हट कर अपनी उर्जा व
समय को सही दिशा में प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि आर्यव्रत सोसाइटी
ने कोरोना काल से लेकर अब तक विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक भागीदारी
निभाते हुए कई ऐसे कार्यक्रम किए ,जिससे लोगों को लाभ व सहयोग मिल सके.
बाइट—प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई महिलामंडल झाकड़ी की सविता ने
बताया हमें यहाँ आ कर बहुत खुशी हुई। ऐसे आयोजनों से महिलाओं को भी
आगे आने का मौका मिला है और युवाओं को भी नशे से बचाने का एक सकारात्मक
प्रयास हुआ है। ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहने चाहिए। यहाँ आ कर
हमें अपनी संस्कृति को दर्शाने का भी मौका मिला।
बाइट —–मंत्री गोविंद ठाकुर ने बुशहर महोत्सव के आयोजन के लिए
हिमकोफेड के अध्यक्ष कॉल नेगी बधाई देते हुए कहा एक अच्छी और नई पहल
शुरू की है। बुशहर महोत्सव के माध्यम से गांव-गांव से नौजवान बच्चे
अपनी टीम बनाकर यहां विभिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा ले रहे है। इस में
महिला मंडलों ने भी रूचि दिखत हुए सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सा
लिया है जो एक सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजन निसंदेह युवाओं को
सद्मार्ग में आने का मौहोल बनायेगे। इतना ही नहीं लोक संस्कृति को
जिंदा रखने में ऐसे आयोजनों का बहुत महत्व रहता है। उन्होंने कहा इस बार
बुशहर महोत्सव आरंभ हुआ है और यह और आगे भी इसी प्रकार से चलता रहे
,ताकि सारे रामपुर विधानसभा के क्षेत्र के लोग इसे मेले के रूप में
मनाते रहे।


