हिमाचल प्रदेश ने 15 अप्रैल 1948 को इसके गठन के पश्चात उन्नति और विकास की यात्रा शून्य से शुरु की।

हिमाचल प्रदेश ने 15 अप्रैल 1948 को इसके गठन के पश्चात उन्नति और विकास की यात्रा शून्य से शुरु की। इसके पश्चात हर हिमाचल वासी ने इमानदारी और कड़ी मेहनत के दम पर प्रदेश को शिखर पर पहुंचाने में अपना योगदान दिया। ये बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के मौके पर कही। वे मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री वाईएस परमार और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि के चलते हिमाचल आज कई कीर्तीमान स्थापित कर पाया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों के योगदान को भी याद किया।कार्यक्रम में उन्होंने शहीद स्मार (चंगर) पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण और परेड़ का निरीक्षण भी किया। वहीं हिमाचल दिवस के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस, गृहरक्षा, एनसीसी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर तथा स्काउट एण्ड गाईड्स की टुकड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

इस मौके पर परेड कमाण्डर पीएसआई कर्ण सिंह, पुलिस पलाटून कमाण्डर पीएसआई शशांक चौहान, पुलिस होमगार्ड पलाटून कमाण्डर अभिषेक, प्रथम एच.पी. गर्ल्स बटालियन सोलन की पलाटून कमाण्डर सरजेंट गौरी शर्मा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के आर्मी विंग पलाटून कमाण्डर सरजेंट भुवनेश सीमर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के नेवल विंग पलाटून कमाण्डर निखिल शर्मा, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर की एनसीसी पलाटून कमाण्डर मोनिका, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर की स्काउट एण्ड गाईड पलाटून कमाण्डर सायमा, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के स्काउट पलाटून कमाण्डर अक्षय, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा की गाईड्स पलाटून कमाण्डर अदिति, होमगार्ड बैण्ड के पलाटून कमाण्डर सरवन कुमार की अगुवाई में शानदार परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में इन सभी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित भी किया।

समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए लक्ष्मी डांस ग्रुप के समूह गान एवं बिलासपुरी गिद्दा के प्रतिभागियों, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बिलासपुरी लोकनृत्य के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री राजिंद्र गर्ग के अलावा विधायक सुभाष ठाकुर, विधायक जेआर कटवाल, राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त पंकज राय, एसपी एसआर राणा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय लोग, स्कूल-कॉलेज के छात्र और आमजन उपस्थित रहे।

-0-

Share the news