बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख कुछ कांग्रेसी नेता विकास पुरुष विधायक जीतराम कटवाल द्वारा करवाएं जा रहे विकास कार्यों पर उंगली उठा कर चमकाना चाह रहे हैं अपनी राजनीति लेकिन शायद उनको पता नहीं है कि ये जनता है सब जानती है।कांग्रेसी नेताओं पर उपरोक्त आरोप लगाते हुए पूर्व बिलासपुर जिला परिषद के सदस्य ग्राम पंचायत ग्राम के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चंद ने शाहतलाई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कि झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों पर उंगली उठाने वाले कांग्रेसी नेता यह बताएं कि उनकी सरकारों के कार्यकाल में शाहतलाई क्या विकास कार्य हुए । उन्होंने कहा कि शाहतलाई में पीएससी भाजपा सरकार के में कार्यकाल में खोली गई थी लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा दर्जा बढ़ाने की एक नेम प्लेट मात्र बने हुए पुराने भवन पर लगाई गई थी । इसके सिवाय हॉस्पिटल के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए काम के बारे में आरोप लगाने वाले यह नेता बताएं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता शाय़द ऐ भूल गए हैं कि स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल ने सीएचसी तलाई के नए भवन निर्माण हेतू 4 करोड रुपए स्वीकृत करवाए हैं तथा आज तक भवन का निर्माण कार्य काफी हो जाना था लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की गई डीपीआर में गलती होने के कारण अभी काम शुरू नहीं हो पाया है लेकिन मैं उनको यह बताना चाहता हूं की चंद दिनों में ही सीएससी तलाई के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चंद ने कहा कि यह कांग्रेसी नेता बताएं कि कांग्रेस सरकारों ने शाहतलाई या आसपास के क्षेत्रों के लिए क्या दिया तथा तत्कालीन कांग्रेसी विधायकों ने क्या किया । उन्होंने कहा कि आज विधायक जीतराम कटवाल द्वारा करवाए जाए रिकार्ड विकास कार्य के बावजूद विकास कार्यों कार्य उंगली उठाने वाले कांग्रेसी नेता अपने आप को विधायक बनाने के सपने लेने से पहले सोचें तथा आत्ममंथन करें कि क्षेत्र के लिए उनका क्या योगदान है।
बिलासपुर जिला परिषद के पूर्व सदस्य , ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चंद ने कहा कि श्री कटवाल ने वर्षों से लंबित पड़ी शाहतलाई की सीवरेज योजना हेतु 9 करोड़ से भी अधिक रुपए स्वीकृत करवा कर काम शुरू करवाया तथा आज स्थिति यह है कि शाहतलाई बाजार में सीवरेज पाइप में बिछाई जा चुकी है तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य शुरू हुआ है लेकिन जिस तरह से कुछ कांग्रेसी नेताओं ने सीवरेज योजना के निर्माण कार्य को येन केन रुकवाने का प्रयास किया शायद उसके लिए क्षेत्र की जनता उनको कभी माफ नहीं करेंगी।