हिमाचल: 93.90% रहा 12वीं का रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी, सरकारी स्कूल टॉप पर

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार के रिजल्ट में सरकारी स्कूल टॉप पर रहे हैं। ओवर ऑल रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है। इस बार 93.90% रिजल्ट रहा है। तीन स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस में बिलासपुर की वाणी गौतम ने टॉप किया है। वाणी ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। वाणी गौतम आर्ट्स स्ट्रीम से हैं। चम्बा की एंजल और सोलन की वंशिका ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि तीसरे स्थान पर शिमला की शीतल वर्मा और सोलन की तनवी वर्मा हैं। इन्हें 489 अंक प्राप्त हुए हैं।
Share the news