ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हिमगिरी आश्रम में किया गया पौधरोपण

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोलन के शिल्ली स्थित हिमगिरि आश्रम में 30 पौधे रोपित किए गए। यह जानकारी ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन अंशु चौधरी ने दी।
अंशु चौधरी ने इस अवसर पर हिमगिरि आश्रम के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानव एक-दूसरे के पूरक हैं तथा पर्यावरण को बचाकर ही हम स्वस्थ रह सकते हैं तथा भावी पीढ़ियों को सुरक्षित पृथ्वी प्रदान पर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण के बिगड़ते सन्तुलन और बढ़ते प्रदूषण से पूरी दुनिया त्रस्त हैं। इस कारण समस्त मानव जाति को अनेक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन संकटों से बचाव के लिए पृथ्वी को हरा-भरा बनाना ही एकमात्र उपाय है।
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बच्चों से आग्रह किया कि सभी पेड़ लगाएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन अंशु चौधरी सहित मोबाईल ट्रैफिक मैजिस्टै्रट सोलन गौरव चौधरी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सोलन चुनौती संगरोली, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आश्रम के बच्चों ने वृक्षारोपण किया।

Share the news