
0.84 ग्राम हैरोईन बरामद
सहायक उप निरीक्षक केशव राम शर्मा अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना कण्डाघाट कर्मचारियों सहित शाम के समय गश्त तथा यातायात चैकिग हेतु चायल चौक कणडाघाट पर मौजूद था, तो गोपनीय सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कार नं0 HP 52C-1421 सोलन से शिमला की तरफ आ रही है, संदिग्ध लग रही है । उपरोक्त कार कुछ समय बाद सोलन की तरफ से आई, जिसे रोककर कार चालक ने पुछने पर अपना नाम लक्ष्य शर्मा तथा दूसरे लड़के ने अपना नाम अभिनव चौहान बतलाया। उपरोक्त कार में बैठे लक्ष्य शर्मा व अभिनव चौहान की तलाशी लेने पर अभनिव चौहान से 0.84 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । जिस संदर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 21, 29 NDPS Act पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है


