05 मार्च को विद्युत आपूर्ति बाधित

#सोलन।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 मार्च, 2022 को रखरखाव कार्य एवं सोलन-शिमला के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 05 मार्च, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक चम्बाघाट चैक, फाॅरेस्ट काॅलोनी, फ्रेण्डस काॅलोनी, करोल विहार, एनआरसीएम, बेरखास, बेरगांव, जौणाजी, फशकना, शिल्ली, उपायुक्त आवास, दामकड़ी, दुग्ध शीतन संयंत्र, बजरोल, नडोह, अश्वनी खड्ड, कोधारी, शूलिनी नगर के क्षेत्रों सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।

Share the news