16 अप्रैल हनुमान जयंती को भव्यता प्रदान करते हुए जाखू मंदिर में इसे धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिमला, 05 अप्रैलः
16 अप्रैल हनुमान जयंती को भव्यता प्रदान करते हुए जाखू मंदिर में इसे धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उपायुक्त कार्यालय के रोजना हाॅल में जाखू मंदिर न्यास की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जयंती के दिन प्रसिद्ध कथावाचक द्वारा सुंदरकांड पाठ तथा हनुमान चालीसा आदि का पाठन व गायन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पहाड़ी काष्ठ शैली में मंदिर गेट के जीर्णोद्धार का कार्य भी आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा इस कार्य के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें वास्तुकार द्वारा ड्राॅईंग तैयार कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि तीर्थाटन की दृष्टि से ऐतिहासिक महत्व वाले इस स्थान को पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आकर्षित करने के लिए मंदिर परिसर को सुंदर व आकर्षित बनाया जाएगा। मंदिर परिसर में स्थित चिल्ड्रन पार्क में खूबसूरत गुणवत्तायुक्त रबड़ टायलों को लगाने, परिसर में ऊंचा ध्वज स्थापित करने पर भी विचार किया गया ताकि शिमला के चहुं कोनो से यह ध्वज देखा जा सके।
इसके अतिरिक्त पुजारी व अन्य कर्मचारियों के कमरे की मुरम्मत, परिसर में बने शौचालयों की मुरम्मत, रैलिंग पत्थर व डंगे आदि की मुरम्मत, मंदिर परिसर में पूर्व की भांति झूले आदि लगाने, दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए रैंप आदि की व्यवस्था तथा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न अन्य मदों पर इस बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में पार्षद अर्चना धवन, मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा एवं न्यास के पदाधिकारी व सदस्य दीपक शर्मा, दीपक श्रीधर, मदन ठाकुर, कुलदीप बुटेल, गौरव सूद, मदन लाल शर्मा, हितेश शर्मा, रमेश जोशी, राजीव दिप्टा, आरके दिप्टा व कांति भूषण उपस्थित थे।
Share the news