25 जून से पहले मांगे नही मानी तो पेन डाउन स्ट्राइक, जिला परिषद कर्मियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

25 जून से पहले मांगे नही मानी तो पेन डाउन स्ट्राइक, जिला परिषद कर्मियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
कुनिहार
जिला परिषद कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने को लेकर जिला परिषद कैडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने सरकार को फिर से अल्टीमेटम दिया है। महासंघ ने कहा है कि अगर 25 जून से पहले कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज नहीं किया, तो पेन डाउन स्ट्राइक की जाएगी। विकासखंड कुनिहार इकाई अध्यक्षा विजयलक्ष्मी नेगी की अगुवाई में जिला परिषद कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी कुनिहार तारा शर्मा को अपनी मांगों को उनके माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग की है। जैसा कि हमारी लंबे समय से यही मांग रही है कि हम सभी जिला परिषद केडर के कर्मचारियों पंचायती राज विभाग अथवा ग्रामीण विकास विभाग में किया जाए। हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने की फाइल वित्त विभाग के पास अटकी हुई है। वित्त विभाग से जिला परिषद कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने के लिए अभी तक अनुमति नहीं मिली है।
ऐसे में अभी जिला परिषद कर्मचारियों को मर्ज करने के मसले में देरी क्यो हो रही है। जिला परिषद कर्मचारी अधिकारी महासंघ कुनिहार इकाई ने आरोप लगाया है कि वित्त विभाग व पंचायती राज विभाग की ओर से जानबूझ कर मामले को लटकाया जा रहा है। कर्मचारियों का पंचायतीराज विभाग में मर्ज कैसे हो सकता है इस बारे में कर्मचारियों व अधिकारियों की ओर से विभाग को सभी प्रकार के सुझाव दे दिए गए हैं, लेकिन दोनो विभाग इस मसले को जानबूझ कर लटका रहे हैं। महासंघ कुनिहार इकाई की अध्यक्षा विजय लक्ष्मी नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान वित्त सचिव व निदेशक पंचायतीराज विभाग को आदेश दिए गए थे, कि कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने में आ रही दिक्कतों का जल्द समाधान किया जाए और अगली कैबिनेट में इस मामले को लाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी दोनों विभाग इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार 24 जून तक हम सभी का विभाग में विलय करने पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो खंड स्तर पर सभी जिला परिषद कैडर के कर्मचारी 25 जून से अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Share the news