3करोड़ 54 लाख से निर्मित होगी कलोह गांव की सड़क- राजिन्द्र गर्ग

3 करोड़ 54 लाख से निर्मित होगी कलोह गांव की सड़क- राजिन्द्र गर्ग

बिलासपुर
प्रदेश सरकार जन कल्याण की संकल्पना के साथ हर क्षेत्र में विकास को नया स्वरूप प्रदान कर रही है। सरकार सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ काम कर रही है तथा जहंा जैसी आवश्यकता है वहंा वैसी योजनांए बनाई जा रही है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसारू के कलोह गाँव में जन समस्यांए सुनने व समाधान करने के पश्चात लोगों को सम्बोधित करते हुई कही।
उन्होने कहा कि कलोह गांव के लिए 3 करोड़ 54 लाख की राशि व्यय कर नावार्ड की सहायता से शीघ्र ही सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा। उन्होने बताया कि  इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है तथा इसक निर्माण के लिए नई डीपीआर बन कर तैयार हो गई है।  उन्होने कहा कि लखवाल में 132 के.वी.ए के विद्युत उप केन्द्र के निर्माण के लिए 64 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। क्षेत्र में गत वर्षो में 45 नए ट्रास्फार्मर लगाकर विभिन्न गावों की बोल्टेज की समस्या में सुधार किया गया है।

उन्होने महिला मंड़ल कलोह को अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रूपये प्रदान करने की घोषणा की।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और ड़ीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने का फैसला सराहनीय है इससे जहा एक ओर जनता को सस्ता पैट्रोल व ड़ीजल उपलब्ध होगा  वहीं महंगाई से भी राहत मिलेगी। उन्होने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को वर्ष में 12 गैस सिलैंडरों, प्रत्येक रिफिल पर 200 रू की राहत प्रदान करने के निर्णय की भी सराहना की।

Share the news