
करम चन्द पुत्र नेक राम निवासी गांव व डाकघर शामती तहसील व जिला सोलन ने ब्यान किया कि दिनांक 31.05.2021 को दिन के समय जब यह अपने मकान की सीढ़ियों पर खड़ा था, तो एक स्कूटी HP14C- 2939 इसके मकान के सामने रुकी । जिसे नितिन पुत्र श्री गुलशन चला रहा था । थोड़ी देर बाद वह अपने हाथ में एक कैरी बैग लेकर वापस सड़क पर आया । जिसे संदेह होने पर इसने नितिन उपरोक्त को रोककर उसका कैरी बैग ले लिया व जैसे ही यह पुलिस को फोन करने लगा, तब तक नितिन स्कूटी लेकर वहां से भाग गया । पुलिस मौका पर पहूंची तो उपरोक्त कैरी बैग की तलाशी लेने पर उसमें कुल 6 बोतलें देसी शराब बरामद हुई । जिस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 39(1) a HP Excise Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है


