8 अदद बोतलें शराब देशी बरामद

 मुख्य आरक्षी  कपिल देव प्रभारी पुलिस चौकी सरली ने ब्यान किया कि दिनांक 07/06/2021 को यह कर्मचारियों सहित आबकारी व मादक पदार्थों के खोज कार्य हेतु गाँव सेली में मौजुद था  तो रात के समय एक व्यक्ति दयोथ की तरफ से जय नगर की तरफ को पैदल आ रहा था । जिसने अपने बाँए कन्धे पर एक प्लास्टिक की थैली को लटका रखा था जो आदमी पुलिस को देखकर एकदम पिछे की तरफ को मुड़ गया व तेजतेज कदमों से दयोथ की तरफ को जाने लगा । जिसे सन्देह के आधार पर रोका जिसने पुछताछ पर अपना नाम व पता बसन्त राम पुत्र श्री गोपाला राम R/O गांव सेली डा0 मटेरनी तह0 अर्की जिला सोलन बतलाया । उपरोक्त  बसन्त राम द्वारा उठाये गए थैले प्लास्टिक की तलाशी लेने पर  कुल 8 अदद बोतलें शराब देशी बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग धारा 39(1)(A) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर   आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

Share the news