
Bilaspur BD Sharma
22 May,22
8 करोड़ 63 लाख रुपये से व्यासधेनु दुग्ध संयंत्र भड़ोली कलां का निर्माण प्रगति पर है यह जानकारी विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत भड़ोली कलां में गांव भड़ोली खुर्द , भटेड़ फलां ,बागड़ू ,टिक्कर ,भड़ोली कलां में महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत पदयात्रा तथा लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान दी। उन्होंने अधिक्तर समस्याओं का निवारण मौके पर किया । इस दुग्ध संयंत्र के बनने से इस क्षेत्र में लोगों को घर-द्वार पर खासकर महिलाओं को अपनी आर्थिकी मजबूत करने का सुअवसर प्राप्त होने से यहां की तकदीर एवं तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि कोटधार क्षेत्र दुग्ध उत्पादन के लिए जाना जाता है और यहां के ज्यादातर लोग किसान व्यवसाय से जुड़े हुए है जिनके लिए यह दुग्ध संयंत्र आजीविका साधन बनेगा।
विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत भड़ोलीकला में विभिन्न विकास कार्यों पर 48 लाख 73 हजार 378 रुपए स्वीकृत करवाए । 10 करोड़ से झंडूता से भड़ोली कलां सड़क का अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है । भड़ोली कला से भड़ोली खूर्द सड़क की रिटायरिंग पर 26 लाख रु व्यय किए गए । इसी सड़क पर 6 लाख रु सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया गया । भेड़ी से कलोल रोड की मुरम्मत पर 7 लाख78 हजार 117 रुपए व्यय किए गए । सरयाली खड्ड पर झुला पुल का गावं भड़ोली खुर्द में 8 लाख रु से निर्माण कार्य प्रगति पर है।जोगिन्दर पाल के घर भड़ोली खुर्द से निचली भड़ोली खुर्द को एक लाख 50 हजार रुपए सम्पर्क सड़क बनाई गई । कार्यपूर्ति लिंक रोड भड़ोली खुर्द जोगिन्द्र पाल के घर से राजकीय माध्यमिक पाठशाला बागडू पर एक लाख 25 हजार रु स्वीकृत करवाए ।।पक्का रास्ता निर्माण नन्द लाल के घर से अन्य गावंवासी हरिजन बस्ती भड़ोली कलां के लिए 2 लाख रु स्वीकृत करवाई ।
उठाऊ पेयजल योजना भड़ोली कलां भटेड़ फलां की अंतर्गत वाटर मोटर की मुरमत 5 लाख 70 हजार रु व्यय किए गए ।उठाऊ पेयजल योजना भड़ोली खुर्द पेयजल पाइपों डालने के लिए 5 लाख 51 हजार रु व्यय किए गए । उठाऊ पेयजल योजना भड़ोली खुर्द की मुरम्मत पर एक लाख 50 हजार व्यय किए गए ।स्वास्थ्य उपकेन्द्र भड़ोली कलां की मुरम्मत पर 3 लाख रु खर्च किए गए ।महिला मण्डल भड़ोली खुर्द , भड़ोली कलां प्रेरणा महिला मण्डल बागडू ,महिला मण्डल कुटला , शिव महिला मण्डल बाए ,महिला मण्डल भटेड़ फलां शिव महिला मण्डल रुकमणी को 2 लाख 30 हजार रु प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सोना कुमारी , ग्राम केंद्र नंद लाल ,बूथ अध्यक्ष मदन लाल , पी आर सांख्यान , पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान रमेश धीमान , महिला मोर्चा की सदस्य सुरेश कुमारी , भाजयुमो से अमन भड़ोल उपस्थित थे


