राजगढ़ : बीबी जीत कौर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरू गोबिन्द सिंह जी का पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया

खबर अभी अभी ब्यूरो राजगढ़

श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के पावन जन्मदिवस के शुभ अवसर पर कलगीधर ट्रस्ट, बरु साहिब द्वारा संचालित बीबी जीत कौर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक वातावरण के साथ एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिख इतिहास, गुरू साहिबान के आदर्शों तथा बलिदान की महान परंपरा से अवगत कराना था।

इस समारोह का सफल आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जंग बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरू गोबिन्द सिंह जी की शिक्षाओं और सिख परंपराओं को स्मरण करते हुए की गई, जिससे संपूर्ण विद्यालय परिसर आध्यात्मिक भावना से ओत-प्रोत हो गया।

इस अवसर पर पावटा श्री गुरुद्वारा साहिब से विशेष रूप से आमंत्रित बाबा गुरदीप सिंह जी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। अपने प्रेरणादायक प्रवचन में उन्होंने गुरू गोबिन्द सिंह जी के साहिबज़ादों — बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फतेह सिंह जी — की अद्वितीय शहादत और बलिदान की गौरवशाली गाथा को सरल एवं भावपूर्ण शब्दों में विद्यार्थियों के साथ साझा किया। बाबा जी के विचारों ने बच्चों के मन में साहस, सत्य, धर्म और देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया।

इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शहीदों की स्मृति में श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए “शहीदां नूं” विषय पर कविताएं प्रस्तुत की गईं। विद्यार्थियों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों को भावुक कर दिया और शहीदों के बलिदान को नमन करने का अवसर प्रदान किया।

कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के बस चालक श्री अर्जुन सिंह तथा विद्यालय के अन्य सभी सहयोगियों के सहयोग से लंगर का आयोजन किया गया। लंगर सेवा के माध्यम से समानता, सेवा और भाईचारे का संदेश दिया गया, जो सिख धर्म की मूल भावना को दर्शाता है। विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने मिलकर प्रेमपूर्वक लंगर ग्रहण किया और इस पावन सेवा का भरपूर आनंद उठाया।

समारोह का समापन गुरू साहिब के प्रति श्रद्धा, एकता और सेवा की भावना के साथ किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम था, बल्कि जीवन में सत्य, साहस और सेवा को अपनाने की प्रेरणा देने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर भी सिद्ध हुआ।

Share the news