अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपु

एंकर- अखिल भरतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में विशेष ओलंपिक भारत व चेतना संस्था के तत्वाधान में दिव्यांगजनो के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव वी-केयर शिविर का आयोजन किया गया. वहीं इस विशेष शिविर में बौद्धिक अक्षमता वाले 350 एथलीट्स खिलाड़ियों की स्क्रीनिंग की गई और अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में पदक जीतने वाले होनहार खिलाड़ियों को सम्मनित करने का भी काम किया गया. एम्स बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी बतौर मुख्यातिथि व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे. इसके साथ ही हिमाचल आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, डीसी पंकज राय व एसपी एसआर राणा सहित एम्स के कार्यकारी निदेशक भी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव को दिव्यांगजन के लिए स्वास्थ्य उत्सव के रूप में मनाना था जिसके चलते एम्स अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग कर उनकी बौद्धिक क्षमता को जाना. इसके साथ ही इंडिया मिशन के सहयोग से रिटर्न टू प्ले इनक्लूजन रिवोल्यूशन के तहत 05 रेजिमेंट गतिविधियां भी करवाई जा रही हैं. वहीं कार्यक्रम के शुभारम्भ में पहुंची कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा की विशेष ओलंपिक भारत के साथ मिलकर प्रदेश सरकार व एम्स अस्पताल के चिकित्सकों ने दिव्यांग बच्चों को एक छत के नीचे स्क्रिनिंग कर ना केवल उनका हेल्थ चेकअप किया बल्कि उनमें आ रहे बदलाव व इम्प्रोवमेंट के सम्बंध में भी परिजनों को अवगत करवाने का काम किया है जो कि एक अच्छी पहल है. वहीं कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से जहां विशेष दिव्यांग बच्चों का एम्स चिकित्सकों द्वारा स्क्रिनिंग कर उनमें आ रही कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे तो साथ ही दिव्यांग बच्चों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा दिलाकर उन्हें आगे बढ़ने का भी मौका विशेष ओलंपिक भारत द्वारा दिया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कार्य है और इससे अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चे जुड़ने का भी प्रयास कर रहे हैं.

बाइट- सरवीण चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, हि. प्र.
राजिंद्र गर्ग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, हि. प्र.

Share the news