आउटसोर्स, आशा वर्कर, आगनबाड़ी सहित कई वर्गों का बढ़ा मानदेय

HIMACHAL BUDGET 2022-23
Shimla by,Khabar Abhi Abhi
आउटसोर्स, आशा वर्कर, आगनबाड़ी सहित कई वर्गों का बढ़ा मानदेय

– बढ़ा आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय, मासिक 1825 रूपए की बढ़ोतरी के साथ
अब 4700 प्रतिमाह मिलेंगे
– आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1700 की बढ़ोतरी, 9 हजार प्रतिमाह
दिया जाएगा वेतन
– मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 900 की बढ़ोतरी, 6100 प्रतिमाह
हुआ वेतन
– अटल पेंशन योजना 2000 से बढ़कर 3000 हुई
– आउटसोर्स कर्मियों को 4200 की प्रतिमाह वृद्धि, 10500 न्यूनतम वेतन मिलेगा
– सिलाई अध्यापिकाओं को मासिक 900 रूपए की बढ़ोतरी के साथ अब 7950
प्रतिमाह मिलेंगे
– मिड डे मील वर्कर्स को मासिक 900 रूपए की बढ़ोतरी के साथ अब 3500
प्रतिमाह मिलेंगे
– शिक्षा विभाग के वाटर करियर को मासिक 900 रूपए की बढ़ोतरी के साथ
अब 3900 प्रतिमाह मिलेंगे
– जल रक्षक को मासिक 900 रूपए की बढ़ोतरी के साथ अब 4500 प्रतिमाह
मिलेंगे
– मल्टी पर्पस वर्कर को मासिक 900 रूपए की बढ़ोतरी के साथ अब 3900
प्रतिमाह मिलेंगे
– पेरा फिटर तथा पंप ऑपरेटर को मासिक 900 रूपए की बढ़ोतरी के साथ
अब 5550 प्रतिमाह मिलेंगे
– दिहाड़ीदारों को 50 रूपए की बढ़ोतरी के साथ अब 350 रूपए प्रतिदिन
दिहाड़ी
– पंचायत चौकीदार को 900 रूपए की बढ़ोतरी के साथ अब 6500 प्रतिमाह
वेतन
– पंचायत चौकीदार के लिए नीति जल्द
– राजस्व लम्बरदार को 900 रूपए की बढ़ोतरी के साथ 3200 प्रतिमाह
– एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में 1000 रूपए की बढ़ोतरी, यथावत रहेगी
सेवाएं, बनेगी नीति
– आईटी टीचर्स के मानदेय में 1000 रूपए की बढ़ोतरी, नीति पर कुछ नहीं
सीएम
– एसपीओ के मानदेय में 900 रूपए की बढ़ोतरी-
Share the news