उपायुक्त कार्यालय सभागार बचत भवन शिमला में नगर निगम शिमला में वार्डों के पुनर्सीमांकन के लिए लोगों से प्राप्त दावे व आपत्तियां की सुनवाई

#शिमला।
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय सभागार बचत भवन शिमला में नगर निगम शिमला में वार्डों के पुनर्सीमांकन के लिए लोगों से प्राप्त दावे व आपत्तियां की सुनवाई की अध्यक्षता की।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम (निर्वाचन) नियम 2012 के नियम 3(7) के अनुसार नगर निगम शिमला में वार्डों के पुनर्सीमांकन के लिए प्राप्त 206 दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई के दौरान 27 लोग उपस्थित रहे। सुनवाई के दौरान उपस्थित सभी लोगों के सुझाव एवं आपत्तियों को दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि वार्डों के पुनर्सीमांकन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई है। यदि फिर भी पुनर्सीमांकन में त्रुटि, सुझाव एवं आपत्तियां सही पाई जाती है तो निश्चित तौर पर उसमें परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी, 2022 तक सभी आपत्तियों एवं सुझाव का निपटारा कर प्रस्ताव को सांझा किया जाएगा। यदि फिर भी कोई व्यक्ति उस प्रस्ताव से संतुष्ट न हो तो वह आगामी 3 मार्च, 2022 तक मण्डलायुक्त के पास अपील दर्ज कर सकते हैं, जिसके उपरांत 8 मार्च, 2022 तक मण्डलायुक्त अपीलों का निपटारा करेंगे तथा 9 मार्च, 2022 तक पुनर्सीमांकन के अंतिम आदेश जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कैंथु, भराड़ी, समरहिल, राम बाजार, फागली, विकास नगर, शांति बिहार, पंथाघाटी वार्डों की सुनवाई प्रातः 10.30 बजे से आरम्भ की गई थी, जिसे दोपहर 12 बजे खत्म किया गया वहीं मल्याणा, टुटू, कृष्णानगर, नाभा, इंजन घर, लोअर बाजार, कुसुम्पटी, रूलधुभट्टा/शांकली वार्डों के लोगों से प्राप्त सुझाव व आपत्तियों की सुनवाई दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) सचिन कंवल, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा, सहायक आयुक्त अर्शिया शर्मा, तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा, तहसीलदार ग्रामीण संजीव गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण व लोग उपस्थित थे।

Share the news