एबीवीपी ने कुल्लू कॉलेज प्राचार्य पर लगाए दृष्टिबाधित छात्रों से दुर्व्यवहार का आरोप डीसी कुल्लू को भी सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी ने कुल्लू कॉलेज प्राचार्य पर लगाए दृष्टिबाधित छात्रों से दुर्व्यवहार का आरोप

डीसी कुल्लू को भी सौंपा ज्ञापन

 

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में इन दिनों अंतिम वर्ष की परीक्षाएं छात्र दे रहे हैं। लेकिन ऐसे में इस परीक्षा के बीच एक विवाद हुआ है। कॉलेज के छात्रों ने कुल्लू कॉलेज के प्राचार्य पर दृष्टि बाधित छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस बारे डीसी को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग रखी है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान दृष्टिबाधित छात्रों की मदद के लिए एक अलग से राइटर की व्यवस्था होती है। जो कॉलेज प्रशासन के द्वारा ही करनी होती है। लेकिन कुल्लू कॉलेज में प्राचार्य के द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों को ना तो राइटर दिया जा रहे हैं और छात्रों के द्वारा खुद इसका इंतजाम किए हैं। जिन राइटर की व्यवस्था की जा रही है उस पर कॉलेज प्रशासन ऐतराज जता रहा है। इसी मसले को लेकर ढालपुर में डीसी कार्यालय पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एक ज्ञापन भी सौंपा और डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मांग रखी कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करे। ताकि छात्रों को परीक्षा देने में आसानी हो सके।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के अध्यक्ष नितिन ठाकुर का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की यह व्यवस्था होती है कि वे दृष्टिबाधित छात्रों के लिए राइटर की व्यवस्था करें। लेकिन कॉलेज प्रशासन ऐसा नहीं कर रहा है। ऐसे में दृष्टिबाधित छात्रा अपने स्तर पर राइटर का इंतजाम कर रहे हैं तो कॉलेज प्रशासन इस पर आपत्ति जता रहा है। कि दृष्टिबाधित छात्र रोजाना बदल-बदल कर राइटर क्यों ला रहे हैं।

नितिन ठाकुर का कहना है कि आजकल हर जगह पर छात्रों के वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं ऐसे में रोजाना एक ही राइटर का मिलना भी संभव नहीं है। ऐसे में कॉलेज प्रशासन या तो अपने स्तर पर दृष्टि बाधित छात्रों के लिए राइटर का इंतजाम करें या फिर दृष्टिबाधित छात्रों के द्वारा जो राइटर लाए जा रहे हैं। इस मामले में उसे कोई एतराज नहीं जाना चाहिए।

Share the news